Search News

मिजोरम में 75 करोड़ की मेथ बरामद, आठ तस्कर गिरफ्तार

आइजोल
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 22, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

 मिजोरम में नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्पाद एवं आबकारी विभाग ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और सीमा सुरक्षा बल की 191 बटालियन की मदद से 75 करोड़ की मेथामफेटामाइन और हेरोइन बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि यह कार्रवाई नेशनल हाईवे-06A पर की गई। अधिकारियों के अनुसार, केइफांग और सेलिंग के बीच तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें दो ट्रकों के विशेष रूप से बने गुप्त खांचों से 49.101 किलो मेथामफेटामाइन और 36 ग्राम हेरोइन मिली। यह खेप म्यांमार से लाई गई थी और आगे तस्करी की योजना थी। इस दौरान 8 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें जाेरमसियामा (25), लालरुआटकिमा (42), नांगलामथांगा (20), डेविड लालह्माच्हुआना (28), टी. चाटुआनवनलालंघाका (29), लालरामथारा (27), ह्मांगाइहजाउआ (38) और लालराम्मुआना (29) शामिल हैं। साथ ही दो ट्रक, एक रेनॉल्ट डस्टर और एक महिंद्रा बोलेरो वाहन जब्त किए गए। अधिकारियों ने इसे राज्य के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी मेथ बरामदगी बताया। उन्होंने चिंता जताई कि मिजोरम तेजी से नशा तस्करी का ट्रांजिट हब बनता जा रहा है। सभी आरोपितों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेस एक्ट, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसके तहत दोषी पाए जाने पर 10 से 20 साल तक की सज़ा और दो लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है।

Breaking News:

Recent News: