कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
मुंबई और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पिछले 24 घंटों में बारिश और बाढ़ की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि नांदेड जिले में 5 लोग लापता हैं। इस बीच इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए विशेष ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है और उड़ानों में बाधा आने की आशंका जताई है। बारिश की वजह से मुंबई मोनोरेल में आई खराबी से 582 यात्री फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया। इनमें से 23 यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत हुई, जिनका मौके पर इलाज किया गया, जबकि 2 मरीजों को सायन अस्पताल भेजा गया। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में बीड में 1, मुंबई में 1 मौत और 3 घायल, वहीं नांदेड में 4 लोगों की मौत हुई है। नांदेड जिले के मुखेड तालुका से 293 लोगों को SDRF ने सुरक्षित निकाला। फिलहाल राज्यभर में 18 NDRF और 6 SDRF की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं। लगातार बारिश ने सड़कों पर पानी भर दिया है, जिससे ट्रैफिक और आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
