Search News

मैं बेकसूर हूं... पैंट पर लिखा सुसाइड नोट, पेड़ से लटका मिला छात्रा हत्याकांड का नामजद आरोपी

आजमगढ़ जिले में लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। सौरभ गौड़ अंबेडकर नगर जनपद की छात्रा स्नेहा हत्याकांड में नामजद आरोपी था
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Admin
  • Updated: December 24, 2025

मैं बेकसूर हूं... पैंट पर लिखा सुसाइड नोट, पेड़ से लटका मिला छात्रा हत्याकांड का नामजद आरोपी

आजमगढ़ जिले में लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। सौरभ गौड़ अंबेडकर नगर जनपद की छात्रा स्नेहा हत्याकांड में नामजद आरोपी था आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के जमीन नंदना गांव के समीप लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे एक युवक का शव बुधवार को पेड़ से लटका मिला। वह अंबेडकर नगर जनपद की छात्रा स्नेहा हत्याकांड में नामजद आरोपी था। शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने सुबह युवक को पेड़ से लटका देखा तो तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अतरौलिया देवेंद्र नाथ दुबे ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू कराई। फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। मृतक की पहचान सौरभ गौड़ (20) निवासी ग्राम खरवईया, जनपद अंबेडकर नगर के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि सौरभ अंबेडकर नगर के थाना राजेसुल्तानपुर क्षेत्र की छात्रा स्नेहा की हत्या के मामले में नामजद आरोपी था। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना जहांगीरगंज के प्रभारी अजय प्रताप सिंह और क्षेत्राधिकारी आलापुर प्रदीप सिंह चंदेल भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  ये हुई थी घटना
जानकारी के मुताबिक सौरभ और छात्रा स्नेहा के बीच पिछले करीब एक वर्ष से प्रेम संबंध था। एक वर्ष पूर्व सौरभ छात्रा के घर गया था, जहां परिजनों ने उसे पकड़ लिया था और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में वह जेल गया था और नवंबर माह में जमानत पर रिहा हुआ था।

दो दिसंबर को छात्रा स्नेहा घर से लापता हो गई। चार दिसंबर को परिजनों ने राजेसुल्तानपुर थाने में सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उधर, 20 दिसंबर को स्नेहा का शव उसके घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने सौरभ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

 

पैंट पर लिखा सुसाइड नोट, जांच के घेरे में पुलिस
मृतक सौरभ की पैंट पर लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने खुद को निर्दोष बताते हुए लिखा है “मैं बेकसूर हूं, मैंने स्नेहा को नहीं मारा। प्लीज उसकी मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाइए। मेरे मरने का कारण स्नेहा के घर वाले और राजेसुल्तानपुर का दरोगा ठाकुर है।” सुसाइड नोट मिलने के बाद मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है। अंबेडकर नगर पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। 

 

Breaking News:

Recent News: