Search News

यूक्रेन में 367 ड्रोन-मिसाइल अटैक पर ट्रंप भड़के, पुतिन को बताया जिम्मेदार

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच 367 ड्रोन और मिसाइलों से हुए अब तक के सबसे बड़े रूसी हमले पर डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन को लेकर नाराज़गी जताई। कहा- रूस बहुत से लोगों को मार रहा है।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: May 26, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

रूस-यूक्रेन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार और रविवार की रात रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें कुल 367 ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं। इस हमले में राजधानी कीव समेत कई शहरों को निशाना बनाया गया। इसमें 13 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए। रूसी हमलों को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाराज़गी जताई है। उन्होंने कहा मैं पुतिन से नाराज़ हूं, वो सही नहीं कर रहे। मैं यूक्रेन में हो रही बमबारी से खुश नहीं हूं। रूस बहुत से लोगों को मार रहा है। ट्रंप ने यह बयान न्यू जर्सी के मॉरिसटाउन एयरपोर्ट पर वॉशिंगटन लौटते समय दिया। उन्होंने रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए इस बड़े हमले की आलोचना की और युद्धविराम की अपील दोहराई। डोनाल्ड ट्रंप पहले भी कह चुके हैं कि अगर वे राष्ट्रपति होते तो यह युद्ध कभी शुरू नहीं होता। अब उन्होंने एक बार फिर साफ शब्दों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना की है और शांति की जरूरत पर जोर दिया है।

Breaking News:

Recent News: