कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा इन दिनों अपनी ज़िंदगी के सबसे खूबसूरत फेज़ से गुजर रहे हैं। यह कपल जल्द ही माता-पिता बनने वाला है और हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ साझा किया था। इस खबर के बाद से दोनों को बधाइयों का तांता लगा हुआ है। पत्रलेखा ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि इस समय राजकुमार राव उनका पूरा ध्यान रख रहे हैं, चाहे खाने-पीने की बात हो या आराम की, राजकुमार हर मोड़ पर उनका साथ दे रहे हैं। उन्होंने कहा राजकुमार मेरी हर छोटी-बड़ी ज़रूरत को समझते हैं। वो एक कमाल के पार्टनर हैं। पत्रलेखा ने बताया कि वो अपने होने वाले बच्चे के साथ पहली ट्रिप हिमाचल प्रदेश की प्लान कर रही हैं, जहां वह प्रकृति की गोद में सुकून भरे पल बिताना चाहती हैं। इसके साथ ही उन्होंने न्यूज़ीलैंड ट्रिप का जिक्र करते हुए कहा कि वहां उन्हें अहसास हुआ कि राजकुमार एक बेहतरीन पिता बनेंगे। उन्होंने कहा हर ट्रिप हमारे रिश्ते को और मजबूत बनाती है। न्यूज़ीलैंड में राज ने जिस तरह से मेरी परवाह की, उससे मुझे यकीन हो गया कि वो एक अच्छे पिता साबित होंगे। पत्रलेखा ने खुलासा किया कि बच्चा आने के बाद वे दोनों न्यूज़ीलैंड के साउथ आइलैंड जाना चाहते हैं, जो अब उनकी बकेट लिस्ट में शामिल हो गया है। उन्होंने मज़ाक में कहा कि हो सकता है कि वे अपने बच्चे के साथ वहां बंजी जंपिंग भी करें या कोई और रोमांचक प्लान बनाएं। फिलहाल पत्रलेखा प्रेग्नेंसी के चलते 6-7 महीने का ब्रेक ले रही हैं और किसी भी शूटिंग से दूरी बनाए रखेंगी। उन्होंने कहा इस वक्त मैं सिर्फ अपने घर में रहकर आराम करना चाहती हूं और इस खूबसूरत फेज़ को पूरी तरह जीना चाहती हूं। वर्क फ्रंट की बात करें तो पत्रलेखा आखिरी बार फिल्म 'फुले' में नजर आई थीं, जिसमें उनके अभिनय की जमकर सराहना हुई थी। जल्द ही वह नेटफ्लिक्स के एक खास प्रोजेक्ट में दिखाई देंगी, जिसकी पुष्टि उन्होंने हाल ही में की है, हालांकि प्रोजेक्ट की डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं।