कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव ने गुरुवार को जयपुर स्थित राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें दोनों उच्चाधिकारियों के बीच राज्य में न्यायिक एवं प्रशासनिक समन्वय को लेकर विचार-विमर्श किया गया। राज्यपाल से यह मुलाकात एक औपचारिक शिष्टाचार भेंट के रूप में हुई, जिसका उद्देश्य संविधानिक संस्थाओं के मध्य आपसी संवाद एवं सहयोग को बढ़ावा देना था। बातचीत के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने राज्य की न्यायिक व्यवस्था, नागरिकों को शीघ्र न्याय उपलब्ध कराने के प्रयासों तथा अदालतों की कार्यप्रणाली में हो रहे नवाचारों की जानकारी दी। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने न्यायपालिका की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि लोकतंत्र के तीनों स्तंभों विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच समन्वय व संवाद लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाते हैं। उन्होंने मुख्य न्यायाधीश को उनके दायित्वों के लिए शुभकामनाएं भी दीं। मुख्य न्यायाधीश की यह मुलाकात ना केवल औपचारिकता का निर्वहन थी, बल्कि यह राज्य के संवैधानिक ढांचे में सहयोग की भावना को दर्शाने वाली एक महत्वपूर्ण पहल भी रही। राजभवन में हुई इस मुलाकात को प्रशासनिक और न्यायिक दृष्टिकोण से भी काफी अहम माना जा रहा है।