कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
पीलीभीत। प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ० विभव सक्सेना ने बच्चों को अंतरिक्ष की सामान्य अवधारणा से अवगत कराते हुए अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही बच्चों को इससे संबंधित वीडियो एवं लघु फिल्म भी दिखाई गई। आज बच्चों के लिए अंतरिक्ष दिवस पर आधारित कला तथा निबंध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें विजयी रहने पर ऋषभ, झलक वर्मा, कृष्णा, कौशल राज, सोनी, हेमलता, साधना, आस्था शर्मा, गुंजन, दीक्षा, सुहानी, मानव, आदित्य, आर्यन कुमार मौर्य, प्रांशी, चंदा, पल्लवी, हेमलता और सुरभि आदि छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ० विभव सक्सेना ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ममता देवी, अंजना शुक्ला, प्रगति धामी और प्राज्ञी अग्रवाल उपस्थित रहीं है।