Search News

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में “मिशन कर्मयोगी” प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

मिशन कर्मयोगी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 8, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए), जयपुर में जयपुर में संस्थान में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए “मिशन कर्मयोगी” प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम बैच में 30 प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। जिससे इस महत्वपूर्ण क्षमता निर्माण पहल की शुरुआत हुई। यह प्रशिक्षण भारत सरकार की “मिशन कर्मयोगी, राष्ट्रीय सिविल सेवा क्षमता निर्माण कार्यक्रम (एनपीसीएससीबी)” के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य कार्य संस्कृति में सकारात्मक परिवर्तन लाना, सेवा प्रदाय तंत्र को सुदृढ़ बनाना तथा शासन प्रणाली में जन-केंद्रित दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना है। एनआईए जयपुर में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी श्रेणी के कर्मचारियों में दक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ाना है। प्रशिक्षण सत्रों में आईजीओटी कर्मयोगी प्लेटफॉर्म का परिचय, व्यावहारिक कौशल, संस्थागत मूल्यों तथा प्रदर्शन सुधार तकनीकों पर मार्गदर्शन शामिल है। संस्थान के कर्मचारियों द्वारा इस पहल को उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली, जो निरंतर सीखने और संस्थागत उत्कृष्टता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आने वाले चरणों में सभी शेष कर्मचारियों को इस प्रशिक्षण से जोड़ा जाएगा ताकि “मिशन कर्मयोगी” के दिशा-निर्देशों के अनुसार 100% सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।

Breaking News:

Recent News: