Search News

रेलवे का बड़ा कदम: अब टीटीई से मिलेंगे जनरल टिकट, खत्म होगी लाइन में लगने की झंझट

भारतीय रेलवे जल्द शुरू करेगा एम-यूटीएस सुविधा, अब टीटीई स्टेशन पर घूमते-फिरते देंगे जनरल टिकट। लाइन में लगने की जरूरत नहीं, 2026 तक सभी हाल्ट स्टेशनों पर होगी सेवा लागू।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 23, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ी पहल करने जा रही है। अब यात्रियों को स्टेशन पर टिकट खिड़की पर लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। रेलवे बोर्ड ने घोषणा की है कि टीटीई को एम-यूटीएस (Mobile Unreserved Ticketing System) डिवाइस से लैस किया जाएगा, जिससे वे चलते-फिरते ही जनरल टिकट जारी कर सकेंगे। इस नई सेवा की शुरुआत पहले कुंभ मेले में सफलतापूर्वक की जा चुकी है और अब इसे 30 मार्च 2026 तक देश के सभी हाल्ट स्टेशनों पर लागू करने का निर्देश दिया गया है। यात्री स्टेशन पहुंचकर टीटीई से ही जनरल टिकट ले सकेंगे। एम-यूटीएस डिवाइस एक विशेष हैंडहेल्ड मशीन है जिसमें प्रिंटर की सुविधा भी मौजूद होती है। टिकट लेने के लिए यात्री को टीटीई को ट्रेन का नाम, गंतव्य और यात्रा की श्रेणी (पैसेंजर/एक्सप्रेस/सुपरफास्ट) बतानी होगी। यह सुविधा ऑनलाइन टिकट, काउंटर टिकट और ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) के बाद रेलवे की एक और आधुनिक पहल है जो यात्रियों को तेज़ और सुविधाजनक सेवा प्रदान करेगी।

Breaking News:

Recent News: