Search News

रोडवेज बस और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, छात्र की मौत

मीरजापुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 27, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

मीरजापुर ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव स्थित पुराने नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इंडियन बैंक ड्रमंडगंज से करीब सौ मीटर आगे रोडवेज बस और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के रामपुर कलां गांव निवासी 20 वर्षीय विष्णु मिश्र उर्फ बंटी पुत्र आशीष मिश्र के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि बंटी बुधवार सुबह किसी काम से ड्रमंडगंज बाजार जा रहा था। इसी दौरान मध्यप्रदेश के सीधी से प्रयागराज जा रही रोडवेज बस ने सामने से टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस से सीएचसी लालगंज भिजवाया। एंबुलेंस पायलट दिलीप यादव और ईएमटी आशीष यादव की तत्परता से युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र और तीन बहनों का भाई था। वह रामपुर कलां स्थित हनुमान प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र था। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया है। थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। फरार चालक की तलाश जारी है।
 

Breaking News:

Recent News: