Search News

लकी चिल्ड्रन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुरनपुर में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन्न

पीलीभीत
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 14, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

पीलीभीत। पुरनपुर में स्थित लकी चिल्ड्रन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि चेयरमैन  शैलेन्द्र गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि प्रफुल मिश्रा एवं हर्ष प्रधान उपस्थित रहे।प्लेग्रुप से कक्षा 1 तक फैंसी ड्रेस एवं डांस प्रतियोगिता तथा कक्षा 2 से 8 तक केवल डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका मुख्य थीम जन्माष्टमी रहा।फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता विजेता प्रथम श्रेणी (प्लेग्रुप एवं बिगिनर): प्रथम – एकाग्र दीक्षित, द्वितीय – उत्कर्ष भारती, तृतीय – क्रिशांत खंडेलवाल।द्वितीय श्रेणी (लेवल 1 से कक्षा 1): प्रथम – अन्वित अग्रवाल, द्वितीय – हरजस सिंह, तृतीय – अर्णव खंडेलवाल।डांस प्रतियोगिता विजेता प्रथम श्रेणी (बिगिनर से कक्षा 2): प्रथम – अन्वी गुप्ता, द्वितीय – कायरा अग्रवाल, तृतीय – अनाया गुप्ता।द्वितीय श्रेणी कक्षा 3 से कक्षा 8 : प्रथम – हर्षाली प्रधान, द्वितीय – प्रतिष्ठा अवस्थी, तृतीय – शशांक।
निर्णायक की भूमिका संस्थापक प्राचार्या श्रीमती मधु नागी ने निभाई। मंच संचालन लावण्या पांडे, जश्नप्रीत कौर, हार्दिक, सुधांशु, उमरा, आराध्या, अवनीत कौर, सेजल, अब्दुल्ला खान एवं आदी अराफ़ात ने किया। कार्यक्रम का समापन नन्हे कान्हा एकाग्र दीक्षित एवं डायरेक्टर डॉ. अमन नागी द्वारा मटकी फोड़ और कृष्ण आरती के साथ हुआ। अंत में डायरेक्टर डॉ. अमन नागी एवं मैनेजर विजय नागी ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया तथा सभी प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की है।

Breaking News:

Recent News: