Search News

लखनऊ में रहने वाले मनीष पर मथुरा पुलिस ने की गैंगस्टर कार्यवाही, मथुरा की सम्पत्ति कुर्क

मथुरा में गैंगस्टर एक्ट के तहत मनीष प्रताप सिंह की संपत्ति जब्त, 16 आपराधिक मामलों में नामजद। पुलिस ने प्लॉट व कार कुर्क की, आगे भी कार्रवाई जारी।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 23, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

मथुरा,  गैंगस्टर एक्ट के तहत शहर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगेराम की 11 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त करते हुए कुर्की की कार्यवाही की है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुण्डीर ने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई का नेतृत्व किया। लखनऊ का रहने वाला है मनीष आरोपित मनीष प्रताप सिंह मूल रूप से लखनऊ के पुराने किले का निवासी है। वर्तमान में वह रिफा इनरी थाना क्षेत्र के रांची बांगर टाउनशिप में रह रहा था। उसके खिलाफ मथुरा और लखनऊ के विभिन्न थानों में कुल 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों में धोखाधड़ी, जालसाजी, अवैध हथियार रखना, अपहरण, बलात्कार और पॉक्सो एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं।शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह ने बताया, जब्त की गई संपत्ति में रांची बांगर, कदम्ब बिहार स्थित 37.17 वर्ग मीटर का एक प्लॉट (कीमत 10.41 लाख) और एक सफेद वैगन आर कार (कीमत 70 हजार रुपए) शामिल है। यह कार्रवाई मुकदमा संख्या 179/2025 के अंतर्गत अमल में लाई गई। आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर मांगेराम द्वारा अपराध से कमाई गई अन्य संपत्तियों की भी जांच की जा रही है।
 

Breaking News:

Recent News: