Search News

लाइव इंटरव्यू में पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार की किरकिरी, आतंकी को बताया ‘आम आदमी’

पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने लाइव इंटरव्यू में वैश्विक आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ को आम आदमी बताया, जिस पर भारतीय पत्रकार ने तथ्यों के साथ उनकी बोलती बंद कर दी। सोशल मीडिया पर हुई तीखी प्रतिक्रिया।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 9, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क। 

पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार को एक लाइव इंटरव्यू के दौरान शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' में मारे गए आतंकियों की नमाज-ए-जनाजा पढ़ने वाले हाफिज अब्दुर रऊफ को बेगुनाह और एक आम पाकिस्तानी बताया। यह इंटरव्यू अल जजीरा पर प्रसारित हो रहा था, जहां भारतीय पत्रकार ने तथ्यों के साथ हिना की बातों को चुनौती दी और उन्हें बीच इंटरव्यू में ही रोकते हुए कहा, "Absolutely, You Can", जिससे हिना असहज हो गईं। हिना के दावों को नकारते हुए पत्रकार ने रऊफ के आतंकी कनेक्शन और भारत में हुए हमलों में उसकी भूमिका के सबूत सामने रखे। इसके बाद सोशल मीडिया पर हिना की खूब आलोचना हुई और पाकिस्तान की आतंकवाद पर दोहरी नीति एक बार फिर दुनिया के सामने उजागर हो गई। पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद को पनाह देने के आरोपों से घिरा रहा है और इस इंटरव्यू ने उस पर लगने वाले आरोपों को और मजबूत कर दिया है।

Breaking News:

Recent News: