Search News

लाल किले पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह में बागपत के 13 श्रमिक आमंत्रित

बागपत
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 13, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

आगामी स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राजधानी नई दिल्ली स्थित ऐतिहासिक लाल किले पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय समारोह में बागपत के श्रमिक आमंत्रित किये गए हैं। जहां प्रदेश के विभिन्न जनपदों के कुल 178 पुनर्वासित बंधुआ श्रमिकों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है,वहीं जनपद बागपत के 13 श्रमिकों को भी निमंत्रण मिला है। इन श्रमिकों को बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जनपद के सांसद डॉ. राजकुमार सागवान तथा जिलाधिकारी सुश्री अस्मिता लाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इनके साथ उनके पति अथवा पिता भी इस अवसर पर प्रतिभाग करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि यह सभी श्रमिक, जिन्हें विभिन्न कार्यस्थलों से बंधुआ श्रम की परिस्थिति से मुक्त कराकर पुनर्वासित किया गया है, अब अपने जीवन की नई शुरुआत कर रहे हैं। केंद्र सरकार की बंधुआ श्रम पुनर्वासन योजना के अंतर्गत प्रत्येक पुरुष श्रमिक को रुपया 100000 एवं महिला श्रमिक को ₹2,00,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है, जिससे वे अपने कौशल के अनुरूप रोजगार प्रारंभ कर सकें और पुनः बंधुआ श्रम की स्थिति में न जाएं।श्रमिकों का यह दल 13 अगस्त की सुबह अलीगढ़, संभल, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर एवं बागपत जनपदों से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर चुका है। इनका 16 अगस्त तक राजधानी में प्रवास रहेगा, जिसके दौरान वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिनमें दिल्ली भ्रमण एवं सांस्कृतिक आयोजन भी शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, सहायक श्रम आयुक्त गोविंद यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Breaking News:

Recent News: