Search News

लिव इन में रहने वाले युगल ने किया सुसाइड : एक ही फंदे पर लटक दी जान

जोधपुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 18, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

शहर के माता का थान स्थित मंदिरवाला बेरा क्षेत्र में लिव इन में रहने वाले एक युगल ने किराए के कमरे में सामूहिक रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा और मर्जी से जान देने की बात की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को फंदे से उतरवाने के बाद अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुपुर्द किए गए। घटना मंगलवार रात की है। माता का थान पुलिस थानाधिकारी मानाराम ने बताया कि मंदिर वाला बेरा क्षेत्र मेें प्रेम सांखला का मकान है। जहां पर 42 वर्षीय मोहन सोनी पुत्र राधाकृष्ण सोनी और उम्मेद चौक की रहने वाली अनुराधा पुत्री गुमानसिंह लिव इन में रह रहे थे। इन्हाेंने लिव इन में रहने के कोर्ट दस्तावेज भी बना रखे थे। मंगलवार की रात में पुलिस को सूचना मिली कि उनका कमरा बंद है और कोई दरवाजा भी नहीं खोल रहा है। इस पर थानाधिकारी मानाराम आदि वहां पहुंचे। थानाधिकारी मानाराम के अनुसार दोनों के शव एक ही पंखे के हुक में साड़ी पर लटके मिले। कमरे में सुसाइड नोट मिला जिस पर मर्जी से जान देने और किसी को परेशान नहीं किए जाने की बात की। मृतक मोहन सोनी सवारी टैक्सी चलाता था। अनुराधा पूर्व में शादीशुदा थी। मामले को लेकर मृतक के भांजे मेड़शा सिटी खाखडक़ी निवासी दिलीप पुत्र नैनाराम सोनी ने मर्ग की रिपोर्ट दी है। शवों को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द कर दिया गया।

Breaking News:

Recent News: