Search News

वाराणसी में रात भर झमाझम बारिश से सड़कें और गलियां बनी ताल तलैया, सुबह बच्चों को स्कूल जाने में हुई भारी परेशानी

वाराणसी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 23, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी काशी में शुक्रवार पूरी रात और शनिवार सुबह तक हुई झमाझम बारिश से शहर के निचले हिस्सों की सड़कें और गलियां ताल तलैयों में बदल गई। सड़कों और गलियों में हुए जलभराव से सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और आने—जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हुई। शहर के अलग—अलग हिस्सों गोदौलिया, नईसड़क,मैदागिन,बीएचयू, लहरतारा, चांदपुर, रोहनिया इलाकों में लोग घुटने भर पानी से होकर गुजरे। वहीं, ग्रामीण अंचल बाबतपुर, हरहुआ, चौबेपुर में भी जलभराव से लोगों को आने जाने में परेशानी हुई। बारिश ​के चलते गलियों में हुए जलभराव में स्कूली बच्चे कागज का नाव चलाकर मस्ती करते देखे गए। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब और पश्चिमी विक्षोभ के चलते शुक्रवार को पूरी रात बारिश हुई। फिलहाल 25 अगस्त तक रूक—रूक कर बारिश होने की संभावना है। इसके पहले शुक्रवार अपरान्ह में भी शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई। बारिश से तापमान भी गिर गया। जिले में 105 मिमी से अधिक बारिश के बाद शनिवार सुबह 10 बजे वाराणसी का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, आद्रता 86 फीसदी और दृष्यता 25 फीसदी रही। इसके पहले शुक्रवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री कम 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूरी रात हुई बारिश से जिले के ग्रामीण अंचल में किसानों के चेहरे खिल गए। बारिश धान की फसल की फसल के लिए संजीवनी सरीखी बताई गई। पूरी रात काशी में बारिश के बाद सड़कों और गलियों में हुए जलभराव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने अधिकृत अकाउंट एक्स पर लिखा कि कुछ महीनों पहले सीएम योगी ने पूरी कैबिनेट,अधिकारियों और वाराणसी के जनप्रतिनिधियों संग 'संगीत पथ' का भव्य उद्घाटन किया था। सबने खूब मेहनत की थी, और अब बारिश के बाद जलभराव उस मेहनत का असर दिख रहा है।


Breaking News:

Recent News: