कैनविज टाइम्स संवाददाता
लखनऊ। आर. के. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अलीगंज लखनऊ में वार्षिक समारोह संस्कृति हमारी सभ्यता हमारी धरोहर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रवि किशन सदस्य विधानसभा एवं अभिनेता ने बच्चों के द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को उनके दिशा-निर्देश हेतु प्रशंसा की एवं अपेक्षा की भविष्य में भी आर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधन एवं शिक्षक बच्चों के भविष्य के लिए सराहनीय प्रयास करते रहेंगे। अति विशिष्ट अतिथियों में शिप्रा शुक्ला चेयरमैन यू पी आई डी आर एवं सदस्य भाजपा कार्यकारी समिति बिहार अविनाश शर्मा क्षिप्रा चेयरमैन यूपीआईडी आर लखनऊ ने भी बच्चों के इस प्रयास की काफी प्रशंसा की। सभी बच्चों ने अपने मॉडल से संबंधित सारी जानकारियां वहां पर आने वाले वालों से साझा की एवं सभी की जिज्ञासा को हल करने का प्रयास किया जो बहुत ही सराहनीय रहा। वार्षिक समारोह संस्कृति हमारी सभ्यता हमारी धरोहर का आरंभ गणेश वंदना के साथ किया गया। अति सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की गई। विद्यालय के प्रबंधक राम कुमार शुक्ल एवं विद्यालय की निर्देशिका आशा शुक्ला ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा बधाई दी। विद्यालय की निर्देशिका आशा शुक्ला ने विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को उनके अप्रतिम प्रदर्शन के लिए बधाई दी और सभी शिक्षक तथा स्कूल के कर्मचारियों की भी सराहना की ।