Search News

शोभायात्रा में हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए,आरपीघाट पर 251 कलशों का पूजन

वाराणसी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 8, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में सावन मास के अन्तिम शुक्रवार को प्रति वर्ष की भाँति संत गणिनाथ जयंती पर मद्धेशिया वैश्य समाज ने शोभा यात्रा निकाल काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। जयंती पर प्रात: काल हजारों की संख्या में समाज के लोग राजेन्द्र प्रसाद घाट पर जुटे। यहां समाज के पुरुष व महिलाओं ने केशरिया वस्त्र धारण कर अपने कुलदेवता संत गणीनाथ व पल्टू दास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 251 कलशों का पूजन किया। इसमें प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु'भी शामिल हुए। इसके बाद गाजे—बाजे के साथ शोभायात्रा निकली। इसमें संत गणीनाथ जी का रथ, घोड़े पर शंकर व पार्वती बने कलाकार, बैंड—बाजा, शहनाई वादन करते कलाकार, समाज के लोग शामिल हुए। कलश यात्रा गोदौलिया चौराहा, गिरजाघर चौराहा, पी.डी.आर. मॉल से पुनः वापस गोदौलिया चौराहा, बाँसफाटक, ढुंढिराज गणेश, अन्नपूर्णा मंदिर, शनि देवता मंदिर होते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंची। यहां समाज के लोगों ने कतारबद्ध होकर बाबा का जलाभिषेक किया। यह समाज की 26वीं कलश और जलाभिषेक यात्रा रही। इसका नेतृत्व मद्धेशिया वैश्य सभा के अध्यक्ष अधिवक्ता रामचन्द्र गुप्ता ने किया। कलश शोभायात्रा में गोपाल जी ए.जी.आर., के.पी. गुप्त, राजीव गुप्त, दिनेश गुप्ता (दीनू), रमेश, रमेश गुप्ता, निशांत, गौतम दयाल, ईशान, वी.के. गुप्त, रामविलास, अभिषेक गुप्ता आदि शामिल रहे।

Breaking News:

Recent News: