Search News

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन का दूसरा चरण 11 अक्टूबर से, यात्री दल रवाना

जयपुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 8, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

संयुक्त भारतीय धर्म संसद के तत्वावधान में चलाए जा रहे श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के अंतर्गत देश के चारों धामों से होने वाली चार यात्राओं का दूसरा चरण 11 अक्टूबर से प्रारंभ होगा इसके अंतर्गत सनातनियों द्वारा बद्रीनाथ धाम से मथुरा की 11 से 17 अक्टूबर की यात्रा की जाएगी। इसी कड़ी में जयपुर से 51 सदस्यीय यात्रियों का दल गलता गेट स्थित गीता गायत्री मंदिर से रवाना हुआ।इस मौके पर सियाराम दास जी महाराज, घाट के बालाजी के स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज, पंचमुखी हनुमान मंदिर के रामरज दास महाराज, गीता गायत्री मंदिर के पंडित राजकुमार चतुर्वेदी, संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर, समाजसेवी सुदीप तिवारी, प्रमोद शर्मा, राहुल राठौड़, नवीन महर्षि सहित अन्य उपस्थित रहे। मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत डॉ नरेश पुरी महाराज के सानिध्य में चलाए जा रहे श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के अंतर्गत दिसंबर माह में यात्रा का तीसरा चरण रामेश्वरम से मथुरा होगा तथा चौथा चरण अगले वर्ष मार्च में जगन्नाथ पुरी से मथुरा का होगा।

Breaking News:

Recent News: