Search News

सदाशिव अमरापुरकर की बेटी रीमा कर रही हैं फिल्म इंडस्ट्री में काम, पिता की लेगसी को निभा रहीं पर्दे के पीछे

हिंदी सिनेमा के दिग्गज खलनायक सदाशिव अमरापुरकर की बेटी रीमा अमरापुरकर एक्टिंग नहीं, बल्कि असिस्टेंट डायरेक्टर बनकर फिल्म इंडस्ट्री में पिता का नाम रोशन कर रही हैं। जानिए उनके करियर से जुड़ी खास बातें।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: May 26, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

हिंदी सिनेमा के मशहूर खलनायक सदाशिव अमरापुरकर को आज भी उनकी दमदार एक्टिंग के लिए याद किया जाता है। 'सड़क' फिल्म में 'महारानी' का उनका किरदार आज भी दर्शकों को याद है। हालांकि, साल 2014 में उनके निधन के बाद से फैंस उन्हें केवल फिल्मों में ही देख पाते हैं, लेकिन उनकी बेटी रीमा अमरापुरकर आज भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और पिता की लेगसी को नए अंदाज़ में आगे बढ़ा रही हैं। रीमा ने अपने करियर की शुरुआत एक्टिंग से नहीं, बल्कि कैमरे के पीछे एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की। उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स पर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है और इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं। रीमा, सदाशिव अमरापुरकर और सुनंदा कर्मारकर की बेटी हैं। फिल्मी परिवार से होने के बावजूद उन्होंने एक्टिंग को नहीं चुना, बल्कि निर्देशन के क्षेत्र में खुद को साबित किया। रीमा अपने काम के जरिए यह दिखा रही हैं कि सिनेमा केवल कैमरे के सामने ही नहीं, उसके पीछे भी जुनून और मेहनत की मांग करता है। रीमा अमरापुरकर इस बात की मिसाल हैं कि एक कलाकार की विरासत केवल स्क्रीन पर ही नहीं, पर्दे के पीछे से भी आगे बढ़ाई जा सकती है।

Breaking News:

Recent News: