Search News

सीएम योगी की बड़ी घाेषणा -यूपी के स्कूलों में वंदेमातरम होगा अनिवार्य

लखनऊ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 10, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में एकता पदयात्रा के दौरान प्रदेश भर के स्कूलों के लिए बड़ा एलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी के सभी स्कूलों में ‘वंदे मातरम्’ का नियमित व अनिवार्य गायन सुनिश्चित किया जाएगा। योगी ने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ भी नहीं, और ‘वंदे मातरम्’ हमारी सांस्कृतिक पहचान और राष्ट्रीय भावना का प्रतीक है। वंदे मातरम का विरोध करने का कोई मतलब नहीं है। राष्ट्र से बढ़कर कुछ भी नहीं है। कुछ लोगों के लिए मत और मजहब ऊपर है। उन्होंने याद दिलाया कि ‘वंदे मातरम्’ के 150 साल पूरे हो चुके हैं और इसे बदलने का कोई प्रयास सफल नहीं होगा। मुख्यमंत्री रानी लक्ष्मीबाई पार्क में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जाति और भाषा के नाम पर बांटने की कोशिश हो रही है। नये जिन्ना को पैदा करने की कोशिश हो रही है। अब भारत में कोई जिन्ना पैदा नहीं होगा। अगर जिन्ना पैदा होता है तो उसे दफन करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सरदार पटेल को नमन करता हूं। दुनिया में सबसे ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा है। भारत की एकता की मूर्ति है, जो 'लौह पुरुष' के रूप में पूरे भारत को मार्गदर्शन दे रही है

Breaking News:

Recent News: