Search News

सीमा पर छात्राओं ने बीएसएफ जवानों को बांधी राखी

सिलीगुड़ी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 8, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

पूरे देश में उल्लास के साथ रक्षाबंधन की तैयारी चल रही है। बहनें अपने भाइयों के लिए राखियां तैयार कर रही हैं तो भाई भी बहनों को विशेष गिफ्ट देने की तैयारी कर रहे है। ऐसे में देश की सरहदों की रक्षा में दिन-रात मुस्तैद रहने वाले जवान रक्षाबंधन पर घर नहीं आ पाते हैं। उनकी कलाई सूनी नहीं रहे, इसलिए बीएसएफ सीनियर सेकेंडरी रेसिडेंशल स्कूल की छात्राओं ने बीएसएफ के फुलबाड़ी बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) पर तैनात जवानों और अधिकारियों को राखियां बांधी। बीएसएफ सीनियर सेकेंडरी रेसिडेंशल स्कूल की प्रिंसिपल भावना मिश्रा के नेतृत्व में टीचर्स और छात्राएं फुलबाड़ी बॉर्डर आउट पोस्ट पर पहुंचे। वहां पर तैनात 60 से 70 जवानों और अधिकारियों की कलाई पर राखियां बांधी और मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। इस भावुक क्षण पर भावना मिश्रा ने कहा कि हमारी सुरक्षा और देश के सम्मान में सीमाओं पर तैनात सैनिक होली-दीवाली और रक्षाबंधन जैसे त्योहारों पर घर नहीं आ पाते हैं। उनके सम्मान और उन्हें रक्षासूत्र बांधने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह हमारे वीर सपूतों को आभास करवाता है कि पूरा देश आपके साथ है। बीएसएफ़ ने स्कूल की इस पहल का स्वागत किया और भरोसा दिया कि देश की रक्षा और सुरक्षा उनकी सर्वोत्तम प्राथमिकताओं में है। 
 

Breaking News:

Recent News: