कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
छत्तीसगढ़ के आयुष विभाग बलौदाबाजार द्वारा गुरूवार को सिमगा विकासखण्ड के आयुष ग्राम हथबंद आगनबाड़ी केन्द्र में विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत स्तनपान जागरूकता शिविर एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को स्तनपान का महत्व बताते हुए शतावरी चूर्ण, अश्वगंधा चूर्ण, सौभाग्य शुंठी पाक, द्राक्षासव आदि आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में डॉ. नम्रता सिंघानिया, फार्मासिस्ट गोंविद पैकरा, आंगबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, मितानिन सहित बड़ी संख्या मंहिलाएं उपस्थित रहीं।