Search News

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पांच महिलाओं समेत दो दबोचे

हरिद्वार
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 27, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने पेंटागन मॉल स्थित गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान 05 महिलाएं और 02 पुरुषों को आपत्तिजनक अवस्था व सामग्री के साथ हिरासत में लिया गया। वहीं पेंटागन मॉल के ही दूसरे स्पा सेंटर फ्लूट एंड फ्लाई स्पा एंड सैलून की संचालिका निवासी हरियाणा के विरुद्ध अनियमितता पाए जाने पर चालान की कार्रवाई की गई, साथ ही सेक्स रैकेट से जुड़े अन्य व्यक्तियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। मुख्य आरोपित महिला पत्नी अनुभव निवासी आरके पुरम कॉलोनी थाना कोतवाली सिडकुल, जो कई वर्षों से अन्तर्राज्य गिरोह बनाकर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुजफ्फरनगर आदि स्थानों से युवतियों को लाकर स्पा सेंटर और सैलून की आड़ में देह व्यापार का धंधा चला रही थी। पुलिस ने सचिन पुत्र महावीर, निवासी ऋषिकेश और गणेश पुत्र दुलबुन, निवासी ऋषिकेश सहित पांच महिलाओं को हिरासत में ले लिया है।

Breaking News:

Recent News: