Search News

स्पेशल ओलम्पिक भारत और सप्त शक्ति आवा करेंगे स्टेट गेम्स एथलेटिक्स का आयोजन

जयपुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 24, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

सप्त शक्ति आर्मी वुमन वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) और स्पेशल ओलंपिक भारत के सहयोग से 25 और 26 नवम्बर को जयपुर सैन्य स्टेशन में स्पेशल एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जा रहा है। यह स्टेट गेम्स एथलेटिक्स पूरे राजस्थान राज्य के विशेष बौद्धिक क्षमताओं वाले युवा खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जा रही है। यह आयोजन स्पेशल ओलंपिक्स भारत और सप्त शक्ति आवा (AWWA) का एक अनूठा प्रयास है, जिसका उद्देश्य युवा विशेष खिलाड़ियों में सहभागिता, आत्मविश्वास और खेल भावना को प्रोत्साहित करना है। जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) ले कर्नल निखिल धवन के अनुसार वर्तमान में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए कुल 232 उत्साही खिलाड़ी सात ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे, जिनमें ट्रैक रेस, जैवलिन थ्रो और शॉट पुट जैसी प्रतियोगिताएँ शामिल हैं। यह एथलेटिक मीट राजस्थान राज्य की उस टीम के चयन का भी मंच बनेगी जो राष्ट्रीय स्पेशल एथलीट्स मीट दिल्ली में भाग लेगी। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स 2027 (यूएसए) की तैयारी का हिस्सा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी करेंगी। समारोह में डॉ. मल्लिका नड्डा, अध्यक्ष, स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया, लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमांड तथा बरिंदर जीत कौर, रीजनल प्रेसिडेंट, आवा, सप्त शक्ति कमांड की भी उपस्थिति रहेगी।

Breaking News:

Recent News: