Search News

हमास ने गाजा पर कतर-मिस्र के नए युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार किया

हमास
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 19, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

आतंकवादी समूह हमास ने कतर और मिस्र के गाजा के लिए रखे गए नए युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इस प्रस्ताव के तहत इजराइली बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई होगी। हमास के साथ वार्ता से जुड़े दो राजनयिकों और मिस्र के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे या नहीं। द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, यह प्रस्ताव ऐसे समय आया है जब कतर और मिस्र ने गाजा शहर में इजराइल के संभावित जमीनी आक्रमण से पहले अपनी मध्यस्थता की कोशिशें तेज की हैं। बताया गया है कि नए प्रस्ताव की शर्तें पुरानी ही हैं। उन्हें पहले भी इजराइल मान चुका है। इनमें एक अस्थायी युद्धविराम और युद्ध को पूरी तरह समाप्त करने के लिए एक दीर्घकालीन समझौते का रास्ता शामिल है। इजराइल पहले भी प्रारंभिक युद्धविराम के तहत फिलिस्तीनी कैदियों के बदले गाजा में जीवित समझे जाने वाले आधे बंधकों को रिहा करने और एक व्यापक अनुवर्ती समझौते के तहत शेष बंधकों को रिहा करने पर सहमति जता चुका है। हमास ने एक बयान में कहा कि उसने और अन्य फिलिस्तीनी समूहों ने रविवार को मिस्र और कतर के मध्यस्थों के एक प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है। इजराइली अधिकारियों के अनुसार, लगभग 20 बंधक अभी भी जीवित हैं। 30 अन्य के शव भी गाजा में रखे हुए हैं। नेतन्याहू के कार्यालय ने सोमवार को टिप्पणियों में युद्धविराम के राजनयिक प्रयासों पर कोई चर्चा नहीं की है। नेतन्याहू ने यह जरूर कहा, "मैं मीडिया में आ रही खबरों को सुनता हूं। यह बात इस समय पक्की है कि हमास भारी दबाव में है। पिछले सप्ताह नेतन्याहू ने कहा भी था कि इजराइल अब ऐसे किसी समझौते में दिलचस्पी नहीं रखता जिसमें केवल कुछ बंधकों की रिहाई शामिल हो। मध्य पूर्व में अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने इस महीने एक बैठक में इजराइली बंधकों के परिवारों से कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अब सभी जीवित बंधकों को एक साथ रिहा होते देखना चाहते हैं। इस समझौते पर हमास ने कहा है कि वह इस शर्त पर सभी बंधकों को रिहा करने को तैयार है कि इजराइल युद्ध समाप्त कर दे।

Breaking News:

Recent News: