Search News

‘लग जा गले’ गाना सुनकर डायरेक्टर ने खुद को मारा था जूता, पहले हो चुका था रिजेक्ट

1964 की फिल्म 'वो कौन थी' का सुपरहिट गाना 'लग जा गले' पहले रिजेक्ट हो गया था। लिरिक्स पसंद नहीं आई थी, लेकिन मनोज कुमार की दखल के बाद बना यह आइकॉनिक गाना। जानिए दिलचस्प किस्सा।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: May 26, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

1964 में आई फिल्म 'वो कौन थी' का गाना 'लग जा गले' आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। लता मंगेशकर की आवाज में यह रोमांटिक गाना आज भी उतना ही मशहूर है जितना रिलीज के वक्त था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने को पहले रिजेक्ट कर दिया गया था? फिल्म के डायरेक्टर राज खोसला ने जब पहली बार इस गाने की लिरिक्स सुनी तो उन्हें यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। उन्होंने इस हद तक नाराजगी जताई कि खुद को ही जूता मारने लगे। दरअसल, उन्हें गाने के बोल बेहद साधारण लगे और उन्होंने इसे तुरंत खारिज कर दिया। मगर इस गाने की किस्मत बदली फिल्म के लीड एक्टर मनोज कुमार की वजह से। जब उन्होंने यह गाना सुना, तो वह इसकी धुन और बोल से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इस गाने को फिल्म में शामिल करने की सिफारिश की। उनकी बात मानी गई और मदन मोहन की धुन, राजा मेहदी अली खान के बोल और लता मंगेशकर की आवाज ने मिलकर इतिहास रच दिया। आज 'लग जा गले' न सिर्फ हिंदी सिनेमा का एक अमर गीत है, बल्कि रोमांस के एहसास को सबसे खूबसूरत अंदाज में बयां करने वाला गाना भी माना जाता है।

Breaking News:

Recent News: