Search News

ओलंपिक पदक विजेताओं को बड़ी सौगात, दिल्ली सरकार ने बढ़ाई इनामी राशि

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला: ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर खिलाड़ी को 7 करोड़ रुपये मिलेंगे। हरियाणा को पछाड़ते हुए दिल्ली इनाम राशि में सबसे आगे।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 22, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

दिल्ली सरकार ने खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा की है। अब ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को दिल्ली सरकार 7 करोड़ रुपये की इनामी राशि देगी। रजत पदक विजेता को 5 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
यह फैसला खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को बेहतर प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से लिया गया है। अब तक हरियाणा पुरस्कार राशि देने के मामले में सबसे आगे था, जहां स्वर्ण पदक पर 6 करोड़, रजत पदक पर 4 करोड़ और कांस्य पदक पर ढाई करोड़ रुपये दिए जाते थे। लेकिन दिल्ली सरकार के इस नए ऐलान के बाद अब राजधानी इनाम देने के मामले में सबसे आगे निकल गई है। इस फैसले का मकसद देश और दिल्ली के खिलाड़ियों को विश्व स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करना है, जिससे भविष्य में ओलंपिक सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय खेलों में भारत की भागीदारी और पदकों की संख्या बढ़ सके।

Breaking News:

Recent News: