कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
पीलीभीत के जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों के द्वारा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया। मा0 विधायक बीसलपुर द्वारा विभिन्न ग्रामों से ग्रामसभा तथा चारागाह की भूमि को कब्जा मुक्त करवाने, ललौर गुजरानपुर में पुल के निकट सड़क निर्माण हेतु मिट्टी उपलब्ध कराने, बॉसुरी चौराहे से जहानाबाद जाने वाली सड़क तथा बरहा रोड़ को अतिक्रमण मुक्त कराने, पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराने, वनों के किनारे तार फेसिंग दुरूस्त कराये जाने सहित अन्य मांगे रखी गई।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गम्भीरता के साथ सुना और शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण कराने हेतु आश्वस्त किया।इस अवसर पर एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता, जिलाध्यक्ष संजीत प्रताप सिंह, विधायक बीसलपुर विवेक वर्मा,विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, विधायक बरखेड़ा प्रतिनिधि,चेयरमेन पूरनपुर शैलेन्द्र गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिला अधिकारी ऋतु पूनिया, अपर जिलाधिकारी रोशनी यादव, नगर मजिस्टेट विजय वर्धन तोमर, उप जिलाधिकारी सदर श्रद्धा सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।