Search News

महिला कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार सतर्क, 11 ज़ोन, 150 महिला हेल्प डेस्क और ड्रोन निगरानी

सावन कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यूपी में सीएम योगी का खास प्लान, 11 ज़ोन में कंट्रोल रूम, 8500 से ज्यादा महिला पुलिसकर्मी, ड्रोन और CCTV से निगरानी।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 14, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

उत्तर प्रदेश में सावन माह के दौरान निकल रही कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार ने महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस बार यात्रा मार्ग को 11 ज़ोन में बांटते हुए विशेष नियंत्रण कक्ष (Control Room) स्थापित किए गए हैं जो 24x7 काम करेंगे।पुलिस विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार 66,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें से करीब 8,541 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्गों पर 150 से अधिक महिला हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं, जहां महिला कांस्टेबल तैनात रहेंगी। इसके अलावा क्विक रिस्पॉन्स टीम  की गश्त में भी महिला पुलिसकर्मियों की अनिवार्य तैनाती की गई है, जो दिन-रात सक्रिय रहेंगी। सुरक्षा और निगरानी को और मजबूत बनाने के लिए ड्रोन कैमरों, सीसीटीवी और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सिस्टम का भी सहारा लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी का यह कदम महिला श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सम्मानजनक और निर्बाध यात्रा अनुभव देने के लिए एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।

Breaking News:

Recent News: