Search News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी तमिल संगमम के समारोह में आएंगे वाराणसी

वाराणसी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: December 2, 2025

 कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

 काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कुछ ही देर में वाराणसी पहुंच जाएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए शहर में यातायात डायवर्जन के साथ उनके आने-जाने वाले मार्ग और नमोघाट पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है। मुख्यमंत्री आगमन काे देखते हुए नमोघाट और राजघाट पर किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन नहीं होगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान के बाद वाहनों का आवागमन सुचारू कर दिया जाएगा।  पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने नमो घाट पर सोमवार देर शाम भ्रमण कर सुरक्षा तैयारियों को अन्तिम रूप दे दिया था। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नमोघाट पर मजबूत बैरिकेडिंग, डीएफएमडी की व्यवस्था, चेकिंग–फ्रिस्किंग के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी। मंगलवार को पूर्वांह में भी पुलिस अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था को परखा।  पुलिस कमिश्नर के अनुसार घाट पर आईपीएस अफसरों के नेतृत्व में सिविल पुलिस, यातायात पुलिस, पीएसी और अर्द्धसैनिक बलों की पर्याप्त तैनाती की गई है। घाट के आसपास के होटल, ढाबों की गहन चेकिंग, पहचान पत्र की अनिवार्य जांच भी की गई। नमोघाट जाने के लिए संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी, भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सों के प्रयोग के निर्देश दिए गए। वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित न हो,  इसके लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने के निर्देश भी दिए गए हैं। असामाजिक तत्वों के साथ सोशल मीडिया की भी निगरानी हो रही है।

Breaking News:

Recent News: