Search News

यूपी विधानसभा सत्र: सर्वदलीय बैठक से पहले सपा नेता की मांग, सत्र छोटा... कार्यवाही के दिन बढ़ाए सरकार

सपा नेताओं ने यूपी के विधानमंडल सत्र को सिर्फ पांच दिनों का रखा जाने पर सवाल उठाये
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Admin
  • Updated: December 18, 2025

यूपी विधानसभा सत्र: सर्वदलीय बैठक से पहले सपा नेता की मांग, सत्र छोटा... कार्यवाही के दिन बढ़ाए सरकार

सपा नेताओं ने यूपी के विधानमंडल सत्र को सिर्फ पांच दिनों का रखा जाने पर सवाल उठाये। कहा कि सरकार जरूरी मुद्दों पर चर्चा से बचना चाहती है। मांग की है कि सत्र की कार्यवाही बढ़ाई जानी चाहिए। यूपी में शुक्रवार से शुरू हो रहे पांच दिवसीय विधान मंडल सत्र के पहले सर्वदलीय बैठक में जाते हुए सपा नेता रविदास मल्होत्रा ने कहा कि सरकार जनता के मुद्दों से बचना चाहती है इसलिए सदन का शीतकालीन सत्र इतना छोटा रखा गया है। उन्होंने मांग की है कि सत्र की कार्यवाही बढ़ाई जानी चाहिए।  सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे, बसपा नेता उमा शंकर सिंह, कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा व अन्य मौजूद रहे। इसके पहले शीतकालीन सत्र के संबंध में बृहस्पतिवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई गई। सरकार वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर सदन में विशेष चर्चा करा सकती है। हालांकि, इस पर फैसला कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिया जाएगा।

विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आगामी 19 दिसंबर से शुरू होगा, जो 24 दिसंबर तक चलेगा।

Breaking News:

Recent News: