लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। बिजनौर रोड स्थित ओमेक्स सिटी परिसर के बीएस सेलिब्रेशन्स वेन्यू में हरियाली तीज का पारंपरिक उत्सव पूरे उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का संयोजन रेज़िडेंट्स अलॉटीज़ एसोसिएशन की सांस्कृतिक सचिव नीलम मिश्रा के कुशल नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर शांति सिंह, सुप्रसिद्ध गायिका जया श्रीवास्तव, योग गुरु ममता प्रिया और आभा सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने लोकगीतों, झूलों और सुहाग की रस्मों के माध्यम से तीज के उत्सव को जीवंत कर दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, मेहंदी प्रतियोगिता और सामूहिक आरती ने पूरे कार्यक्रम को उल्लास और रंगों से भर दिया। वहीं इस मौके पर नीलम मिश्रा ने कहा कि हरियाली तीज केवल एक पर्व नहीं, बल्कि नारी शक्ति और भारतीय संस्कृति का प्रतीक है।