Search News

अपराध नियंत्रण और नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करेंगे : आईजी हेमंत कुमार शर्मा

crime control
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 24, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

बीकानेर रेंज के नव नियुक्त पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) हेमंत कुमार शर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता अपराध नियंत्रण और नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई रहेगी। मीडियाकर्मियाें से बातचीत में शर्मा ने यह भी कहा कि पुलिस व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए आधारभूत ढांचे को मजबूत करना अनिवार्य है। राजस्थान पुलिस के पास पर्याप्त संसाधन हैं, लेकिन तकनीकी चुनौतियों से निपटने के लिए निरंतर अपडेट और तत्परता जरूरी है। बीकानेर की सीमावर्ती स्थिति का उल्लेख करते हुए शर्मा ने कहा कि यहां नशे का कारोबार एक गंभीर समस्या है। इसे रोकने के लिए संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर ठोस कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि पूरे रेंज में पुलिस की मजबूत टीम के साथ मिलकर संगठित अपराध और तस्करी पर लगाम लगाई जाएगी। एक दिवस पूर्व औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण करने वाले आईजी शर्मा का एसपी कावेन्द्र सिंह सागर सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।
 

Breaking News:

Recent News: