कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरने के 5 मिनट बाद मेघानी नगर के घनी आबादी वाले इलाके में हुआ। बताया जा रहा है कि विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय नागरिक, पुर्तगाल के 6 नागरिक, 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर्स शामिल थे। क्रैश के बाद इलाके में कई किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार देखा गया। विमान एयर इंडिया का B787 मॉडल (VT-ANB) था। घटना की सूचना मिलते ही अहमदाबाद फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पांच से अधिक दमकल वाहन घटनास्थल पर तैनात किए गए हैं। शुरुआती जांच में यह दुर्घटना नियमित ऑपरेशनल फ्लाइट के दौरान हुई बताई जा रही है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने बताया कि हादसे के समय विमान के मुख्य पायलट कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे। अभी तक किसी की मृत्यु या घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर हादसे की जानकारी ली है।