कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले की साजिश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेस इंटेलीजेंस (आईएसआई) ने रची थी। इस हमले को अंजाम देने में आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने आईएसआई की मदद की। पंजाब पुलिस ने बताया कि इस हमले का मुख्य उद्देश्य पंजाब में दहशत फैलाना था।
सोमवार रात हुए इस हमले के बाद पंजाब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की। स्पेशल डीजीपी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है। हमलावरों की कुल संख्या तीन बताई जा रही है, और पुलिस का ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल ऑटो को भी बरामद कर लिया है। शुक्ला ने यह भी कहा कि इस हमले के पीछे किसी निजी रंजिश का कोई कारण नहीं है, और यह हमला पंजाब की शांति को भंग करने के लिए किया गया था। पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों का ऑपरेशन अभी जारी है, और तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया भी चल रही है।