Search News

इंस्पायर लिविंग मैनेजमेंट एकेडमी ने की अपने नए बैच की शुरुआत, आयोजित किया पाक-कला इंडक्शन कार्यक्रम

ILMA
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Dhirendra Mishra
  • Updated: July 28, 2025

• आईएलएमए अपने छात्रों को दे रहा शत प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण और प्लेसमेंट की गारंटी

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। इंस्पायर लिविंग मैनेजमेंट एकेडमी(आईएलएमए), एक अग्रणी हॉस्पिटैलिटी संस्थान जो वैश्विक स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति के लिए जाना जाता है, ने अपने बैच 2025-26 की शुरुआत एक जोशीले और प्रेरणादायक पाक-कला इंडक्शन कार्यक्रम के साथ की। यह कार्यक्रम नये शैक्षणिक वर्ष की एक ऊँची शुरुआत के रूप में देखा गया। लखनऊ के गोमती नगर स्थित शैक्षणिक और प्रशिक्षण परिसर तथा दुबई स्थित विशेष अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट परिसर के साथ, आईएलएमए देश के उन कुछ चुनिंदा संस्थानों में से एक है जो अपने विद्यार्थियों को शत प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण और प्लेसमेंट की गारंटी देता है। बताते है कि आईएलएमए का वादा है, सोमवार को विश्वप्रसिद्ध सेलिब्रिटी मास्टर शेफ शमीम कुरैशी ने विद्यार्थियों को भारतीय व्यंजनों की वैश्विक यात्रा के बारे में बताया और लाइव डेमो भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आईएलएमए के संस्थापक व निदेशक डॉ. अमित कुमार मिश्रा ने दुबई प्लेसमेंट परिसर से डिजिटल माध्यम द्वारा सीधे विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने अपने संदेश में आईएलएमए के विज़न को साझा किया, भारत की प्रतिभा को वैश्विक मानकों का लीडर बनाना और छात्रों को एक ऐसा मंच प्रदान करना जो उन्हें ईमानदारी, व्यावसायिक कुशलता और वैश्विक अवसरों के लिए तैयार करे। सोमवार को आयोजित हुए कार्यक्रम का थीम शानदार शुरुआत, वैश्विक उड़ान रहा। जो आईएलएमए की अनूठी सोच को दर्शाता है जहां शिक्षा सिर्फ कक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि रियल इंडस्ट्री एक्सपोजर, ग्लोबल मेंटरशिप, और इंटरनेशनल प्लेसमेंट पाथवे का समन्वय है।

Breaking News:

Recent News: