कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर स्थिति अब स्पष्ट होती जा रही है। पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने साफ कर दिया है कि पंचायत चुनाव अपनी तय समयसीमा पर ही कराए जाएंगे और तैयारियों को किसी भी हालत में नहीं रोका जाएगा।राजभर ने बताया कि इस समय ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत वार्डों के परिसीमन का कार्य तेजी से जारी है। वार्ड परिसीमन पर जन आपत्तियां ली जा रही हैं और राज्य निर्वाचन आयोग ने भी मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।दरअसल, नगर विकास विभाग ने एक सप्ताह पूर्व पंचायती राज विभाग को पत्र भेजा था, जिसमें यह कहा गया था कि नगरीय सीमाओं के विस्तार और नए नगरीय निकायों के गठन का कार्य किया जाना है, इसलिए पंचायत चुनाव की तैयारियों को रोका जाए। लेकिन पंचायती राज विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनावी तैयारियां काफी आगे बढ़ चुकी हैं, ऐसे में उन्हें रोकना संभव नहीं है। विभाग ने नगर विकास विभाग को पत्र का जवाब भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। मंत्री ओपी राजभर के बयान और विभागीय रुख से यह स्पष्ट हो गया है कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव निर्धारित समय पर ही कराए जाएंगे और इनमें किसी तरह की देरी की संभावना नहीं है।