Search News

कोरांव गोपाल विद्यालय इंटर कालेज मे लगा निःशुल्क स्वाथ्य जांच शिविर

निःशुल्क स्वाथ्य कैम्प मे मरीजों का हुआ निःशुल्क खून जांच
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Rahul Singh
  • Updated: December 8, 2024

आसुतोष हॉस्पिटल के तरफ सें गोपाल विद्यालय कोरांव मे लगा निःशुल्क खून जांच शिविर कैम्प

सैकड़ो लोगो की गईं  निःशुल्क जांच वितरण किया गया निःशुल्क दवा 
राहुल सिंह 
कोरांव प्रयागराज रविवार को गोपाल विद्यालय इंटर कालेज कोरांव हिंदी मीडियम प्रांगण मे आसुतोष हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर प्रयागराज के बैनर तले  ग्रामीण क्षेत्र व कस्बा  आदि भिभिन्न क्षेत्र सें आये हुये महिला पुरुष बुजुर्ग सभी का निःशुल्क, ओपीडी,  खून जांच किया गया जरूरत के हिसाब सें मरीजों को निःशुल्क दवा भी वितरण किया गया कैम्प मे देखते ही देखते काफी संख्या मे लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गया ससम्मान लोगो को जांच इलाज आदि सुविधाएं मुहैया कैम्प के माध्यम सें कराया गया यह कैम्प सुबह 10 बजे सें शाम तब तक चला जब तक सभी आये मरीजों को देख नहीँ लिया गया निःशुल्क जांच शिविऱ का उद्घघाटन गोपाल विद्यालय इंटर कालेज के प्रिंसपल साबिर अली ने फीता काटकर किया आसुतोष हॉस्पिटल सें आये डॉ सिद्धार्थ यादव एमएस आर्थो,डॉ संजय वर्मा फिजिसीयन, हॉस्पिटल मैनेजर डीएस पटेल, राकेश यादव, आशीष सिंह, पूनम यादव, कोमल तिवारी,अमित यादव, कविता, आरुष यादव, आकाश यादव, प्रियांशु यादव आदि हॉस्पिटल का महिला पुरुष स्टॉफ  कैम्प मे मौजूद रहा निःशुल्क कैम्प शिविर का आयोजन हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ यूबी यादव एमएस आर्थो के निर्देश पर आयोजित हुआ 

Breaking News:

Recent News: