Search News

कोलकाता मेडिकल कॉलेज परिसर में आग लगने से मची अफरा-तफरी

कोलकाता
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 6, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

कोलकाता के मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में बुधवार दोपहर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना कॉलेज स्ट्रीट स्थित अस्पताल के ग्रीन बिल्डिंग के पास बने कचरा डंप में लगभग दोपहर एक बजे हुई। प्राथमिक अनुमान के अनुसार, आग की वजह जलते हुए सिगरेट के टुकड़े हो सकते हैं। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने दो इंजनों की मदद से करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, अचानक लगी आग से अस्पताल में मौजूद मरीजों और परिजनों में दहशत फैल गई। परिजन भी बेहद घबरा गए थे और मरीजों को लेकर चिंतित थे। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी और किसी भी तरह की आपातकाल स्थिति में यहां भर्ती मरीजों के बचाव की तैयारी की जा रही थी। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच के लिए अग्निशमन विभाग और पुलिस को मिलाकर एक टीम गठित की जाएगी।

Breaking News:

Recent News: