Search News

क्या महाराष्ट्र सरकार करवा रही है फोन टैपिंग? विपक्ष ने उठाए गंभीर सवाल

Maharashtra
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 26, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों जासूसी और फोन टैपिंग का मुद्दा सुर्खियों में है। शरद पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट के विधायक रोहित पवार ने शुक्रवार (25 जुलाई, 2025) को बड़ा दावा किया कि राज्य सरकार के कुछ मंत्री जासूसी के डर से अपने मोबाइल फोन बंद कर चुके हैं। रोहित पवार ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि कुछ मंत्रियों के नंबर "नॉट रीचेबल" हैं और अफवाहें हैं कि उन्होंने अपने फोन टैप होने के डर से बंद कर दिए हैं। रोहित पवार ने आगे लिखा, अगले कुछ दिनों में पता चल जाएगा कि यह सच है या केवल अफवाह। इस पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पलटवार करते हुए कहा कि यदि ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं तो इसके सबूत भी सामने आने चाहिए। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष केवल अफवाह फैलाने का काम कर रहा है। उधर, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने भी मंत्रिमंडल में जल्द फेरबदल की अटकलों के बीच इस मुद्दे को और गर्मा दिया है। राज्य की सियासत में अब हनीट्रैप, जासूसी और राजनीतिक अस्थिरता जैसे मुद्दे लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Breaking News:

Recent News: