कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
बिजनौर जिले में गुलदार का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक गुलदार ने घर में घुसकर कर कमरे में बंधी 6 बकरियों को मार डाला और एक को उठा ले गया। गांव में गुलदार के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जिले के कस्बा शेरकोट के माेहल्ला रामसहायवाला चुंगी क्षेत्र में मंगलवार सुबह बकरी मालिक अफसार अपने जानवरों को खोलने पहुंचे। अफसार ने बताया कि उन्होंने अपने मकान के पास एक कमरे में बकरियां बांध रखी थीं। रात्रि में गुलदार छत के रास्ते जीने से होता हुआ सीधे उस कमरे में जा पहुंचा। सुबह अफसार ने देखा कि छह बकरियां मृत पड़ी हैं और एक गायब है। छत से लेकर नीचे तक गुलदार के पंजों के निशान साफ नजर आ रहे थे। गुलदार के इस हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, क्योंकि अब तक वह खेतों और जंगलों तक सीमित था, लेकिन अब वह बस्ती तक पहुंच चुका है। सूचना मिलते ही वन विभाग के डिप्टी रेंजर हरदेव सिंह मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने गुलदार की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने वन विभाग से शीघ्र गुलदार को पकड़ने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।