कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पारस एचएमआरआई अस्पताल में हुई इस सनसनीखेज वारदात के मामले में बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पश्चिम बंगाल में पूछताछ की जा रही है। कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें पटना लाया जाएगा। पुलिस ने बताया कि कुछ अन्य आरोपियों के ठिकानों की भी जानकारी मिली है, जिन पर छापेमारी जारी है। बता दें कि यह हत्याकांड तब हुआ जब गैंगस्टर चंदन मिश्रा पैरोल पर अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में इलाज के लिए भर्ती था। वहीं घुसकर अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में सबसे पहले तौसीफ रजा उर्फ बादशाह का नाम सामने आया था। बाद में बक्सर पुलिस ने मोनू सिंह के नाम की पुष्टि की। अब तक बलवंत, नीलेश, सूर्यभान, अभिषेक, निशु समेत कुल दस आरोपियों के नाम सामने आ चुके हैं, हालांकि पुलिस ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि इनमें से कौन-कौन गिरफ्तार हुआ है।