Search News

गौतम अडाणी ने अडाणी पोर्ट्स के कार्यकारी अध्यक्ष का पद छोड़ा

नई दिल्‍ली
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 5, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

देश के दिग्‍गज उद्योगपति गौतम अडाणी ने 5 अगस्त से अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) के कार्यकारी अध्यक्ष पद छोड़ दिया है। इसके साथ ही वह कंपनी के प्रमुख प्रबंधकीय पद से भी हट गए हैं। अडाणी पोर्ट्स ने मंगलवार को शेयर बाजार को जानकारी दी कि बोर्ड ने 5 अगस्त से गौतम एस. अडाणी को कार्यकारी अध्यक्ष से गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पुनः नामित करने को मंज़ूरी दे दी है। इसके परिणामस्वरूप वे कंपनी के प्रमुख प्रबंधकीय कर्मचारी नहीं रहेंगे। कंपनी ने कहा कि मनीष केजरीवाल को तीन साल के शुरुआती कार्यकाल के लिए अतिरिक्त गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। केजरीवाल एक निजी इक्विटी फर्म के संस्थापक और प्रबंध भागीदार हैं। अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 6.54 फीसदी बढ़कर 3,310.60 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की (अप्रैल-जून) पहली तिमाही में 3,107.23 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
 

Breaking News:

Recent News: