कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में अपने 18 दिनों के ऐतिहासिक सफर को पूरा कर लिया है। एक्सिओम-4 (Axiom-4) मिशन के तहत वे अपने तीन अन्य अंतरिक्षयात्रियों के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में रहे और अब कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में सोमवार दोपहर 3:01 बजे (भारतीय समयानुसार) सुरक्षित लौट आए। इस ऐतिहासिक वापसी में उन्हें लगभग साढ़े 22 घंटे लगे। स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल सोमवार शाम 4:45 बजे (IST) ISS से अलग हुआ और पैराशूट की मदद से प्रशांत महासागर में उतरा। यह मिशन टेक्सास की स्टार्टअप कंपनी एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स के सहयोग से आयोजित किया गया था। वापसी के दौरान इन्फ्रारेड कैमरों से कैप्सूल के पैराशूट से उतरने की लाइव तस्वीरें भी सामने आईं, जिसमें शुभांशु के चेहरे पर मुस्कान और हाथ में देश को सलामी देते हुए भावुक दृश्य दिखा। यह पल भारत के लिए गर्व का क्षण रहा।