कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
गोण्डा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय व क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना तरबगंज पुलिस टीम ने चोरी की योजना बनाते पांच शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार किया है।परसपुर व वजीर गंज थाने से संबंधित घटनाओ का खुलासा कर ते हुए चोरी में प्रयोग होने वाले उपकरण लोहे का नुकीली सरिया, नायलान रस्सी,एक छोटा डण्डा आदि बरामद किया गया,बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया।एक अगस्त को अपराध निरीक्षक राजकुमार यादव फोर्स के साथ रात्रिगस्त,क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि सूचना प्राप्त हुई की ग्राम गिरधरपुरवा में तरबगंज से डुमरियाडीह रोड नागनाथ पुरवा तिराहे पर एक खाली पिकअप खड़ी है जिसके पीछे बैठकर कुछ संदिग्ध लोग बातचीत कर रहे हैं। उक्त सूचना पर निरीक्षक राजकुमार यादव मय फोर्स मौके पर पहुंचकर आरोपी फारूख पुत्र सूरत उर्फ नजीर, लक्ष्मण कुमार पुत्र मुस्करीदीन,बन्ने नट पुत्र जन्त्री नट, सोनू पुत्र सजन नट व उमेश कुमार नट पुत्र शेरा नट को गिरफ्तार कर लिया गया तथा जामा त लाशी पर एक तमंचा बारह बोर,दो जिन्दा कार तूस बारह बोर, एक चाकू तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त होने वाले उपकरण एक लोहे का नुकी ला सरिया(सबरी) नायलान की सफेद रस्सी आदि बरामद किया गया है। बरामदगी व गिर फ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभि योग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरू द्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवा ही की गयी।वही चोरों से पूछताछ के दौरान प ता चला कि ये लोग पशु चोरी करने की योजना बना रहे थे कि पुलिस द्वारा चोरी योजना बनाते समय पकड़ लिया गया है। 11 अप्रैल की रात थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम चंदईपुरवा डेहरास में एक भैंस व पड़वा की चोरी की थी,तथा 23 जून को थाना वजीरगंज क्षेत्र ग्राम नैपुरिया बहा दुरा से एक भैंस व पड़िया की चोरी किये थे इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अप नाकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पशु चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया है।