Search News

दिल्ली-NCR में भारी बारिश का कहर, मध्य प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात, केदारनाथ यात्रा स्थगित

मौसम
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 31, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

दिल्ली-NCR में मंगलवार रात से भारी बारिश जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 31 जुलाई के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें गरज, बिजली गिरने और भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। हरियाणा के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में तेज से बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम की मार मध्य प्रदेश पर भी पड़ी है, जहां कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। गुना जिले में सेना की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, वहीं अब शिवपुरी में भी सेना को बुलाना पड़ा है। ग्वालियर-चंबल अंचल में चंबल और सिंध नदियां उफान पर हैं। दमोह जिले में 24 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और करीब 500 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। भोपाल अंचल में पिछले दो दिनों की भारी बारिश और बाढ़ के कारण 12 लोगों की मौत हो गई है और करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। शिवपुरी के कोलारस क्षेत्र में स्थित पचावली गांव में एक नाले में जलस्तर बढ़ने के कारण रास्ता बंद हो गया, जिससे 30 स्कूली बच्चे फंस गए। उन्हें गांव के सरपंच के घर में सुरक्षित रखा गया है। अन्य इलाकों से भी 100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की खबरें हैं। मुख्यमंत्री ने सेना से दो हेलीकॉप्टर की मांग की है ताकि फंसे लोगों को एयरलिफ्ट किया जा सके। प्रशासन ने 91 प्रभावित गांवों के लिए 64 राहत शिविर स्थापित किए हैं। श्योपुर जिले में पार्वती और सीप नदियों के उफान से बड़ौदा क्षेत्र में जलभराव हो गया है। इधर उत्तराखंड में खराब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा को भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। प्रशासन यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर रुकने और मौसम साफ होने तक यात्रा न करने की अपील कर रहा है।

 

Breaking News:

Recent News: