कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
देश के कई हिस्सों में मानसूनी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत तक अगले तीन से चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। खासकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हालात गंभीर हैं, जहां बीते 24 घंटों में बारिश से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। हिमाचल के कांड़ा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और शिमला जैसे जिलों में 5 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सोलन और हमीरपुर में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में भी हालात चिंताजनक हैं। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में स्कूल, आंगनबाड़ी और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जलजमाव और नदियों के बढ़ते जलस्तर ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। मौसम विभाग ने राज्य में आगामी सप्ताह तक रुक-रुक कर बारिश की संभावना जताई है। बिहार में भी बारिश का असर दिख रहा है। पटना समेत कई जिलों में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं। कई नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। सोमवार को हुई रुक-रुक कर बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
