कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
मीरजापुर में कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं के बीच शामिल होकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गैंग का मड़िहान पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नकली कांवड़िया बनकर चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी किए गए आठ एंड्राइड मोबाइल फोन, एक पीली धातु का लॉकेट, 3200 रुपये नकद, एक लेडीज पर्स और वारदात में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया गया है। थाना मड़िहान पर रामपुर ढवही खोड़िया थाना अहरौरा निवासी मोहित कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे अपने साथियों के साथ गंगाजल लेकर शिवद्वार मंदिर घोरवाल जा रहे थे। कलवारी बाजार में थकावट के कारण वे गहरी नींद में सो गए थे, उसी दौरान किसी ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सुरागरसी और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर सोमवार को कलवारी बाजार के पास से तीन अभियुक्तों सरफराज पुत्र लाल मोहम्मद निवासी औरही थाना घोरवल, सुभाष पुत्र रामनाथ निवासी जुड़ी थाना घोरवल और राजेश कुमार पुत्र वीरेन्द्र कुमार निवासी पटवध धरिकार बस्ती थाना चोपन, सोनभद्र को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे नकली कांवड़िया बनकर यात्रा में शामिल होते थे। रात में जब श्रद्धालु थककर सो जाते थे, तब उनके मोबाइल, पैसे और आभूषण चोरी कर लेते थे। बाद में इनकी बिक्री कर धन आपस में बांट लेते थे। प्रभारी निरीक्षक मडिहान बालमुकुन्द मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है, जबकि घटना में प्रयुक्त ऑटो वाहन को एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया है।