कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
यमन में फंसी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा को फिलहाल टाल दिया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि भारत सरकार इस मामले में हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि भारत ने कानूनी सहायता उपलब्ध कराई है, एक वकील नियुक्त किया गया है और निमिषा के परिजनों को पीड़ित पक्ष से संपर्क साधने में मदद दी जा रही है।जायसवाल ने कहा हमने निमिषा प्रिया के परिजनों को और समय देने के लिए ठोस प्रयास किए हैं ताकि वे पीड़ित परिवार के साथ आपसी सहमति का समाधान निकाल सकें। इसके साथ ही हम कुछ मित्र सरकारों के संपर्क में भी हैं जो इस मामले को हल करने में मदद कर सकते हैं। गौरतलब है कि यमन की सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनाई थी। बताया गया है कि प्रिया ने अपने यमनी साझेदार तलत अबोद मेंहदी को बेहोशी का इंजेक्शन दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। प्रिया का दावा है कि मेंहदी उसका शोषण करता था और उसका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया था। मामले में एकमात्र राहत का रास्ता इस्लामिक कानून के तहत "ब्लड मनी" रह गया है, जिसमें पीड़ित परिवार यदि माफ करना चाहे तो एक निश्चित राशि लेकर सजा को टाल सकते हैं। निमिषा प्रिया पिछले आठ वर्षों से यमन की जेल में बंद हैं और 16 जुलाई, 2025 को उन्हें फांसी दी जानी थी। हालांकि भारत सरकार के प्रयासों से फिलहाल यह फांसी टाल दी गई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि वे स्थानीय प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क में हैं और मामले पर नज़र बनाए हुए हैं।